School Lecturer Kaise Bane? – स्कूल लेक्चरर के बारे में पूरी जानकारी 2022

Spread the love

दोस्तों, आज के समय में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है और भारत हर क्षेत्र में खुद को अन्य देशों के मुकाबले आगे करने का हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन आज भी कई सारे ऐसे क्षेत्र है जहां पर अभी भी कुछ कमियां रह गई है और आज भी उस पर भारत को और सभी भारतवासियों को ध्यान देना चाहिए।

शिक्षा, ये सिर्फ एक शब्द नही बल्की हर व्यक्ति की एक ताकत है और शिक्षा के माध्यम से हर कार्य संभव है, लेकिन जब भारत की बात आती है तो आज भी हम शिक्षा के क्षेत्र में अन्य देशों के मुकाबले काफी पीछे है, इस पर हम सबको ध्यान रखना चाहिए। 

शिक्षा को देने के लिए हर व्यक्ति अपना गुरु निश्चय करता है और अपने गुरु को बहुत महत्व भी दिया जाता है किंतु वर्तमान में ज्यादातर छात्र एक अच्छे अध्यापक की खोज में है, जिससे वह एक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाए और साथ में एक सफल व्यक्ति बन पाए।

अगर आपने भी सोचा है की एक अध्यापक बनकर शिक्षा को आगे बढ़ाना है तो आप भी एक School Lecturer बनकर यह कार्य कर सकते है लेकिन इससे जुड़े आपके पास कई सारे सवाल होंगे जिनका जवाब आज हम आपको अपने लेख में देंगे जिससे आपके मन का School Lecturer Kaise Bane का सवाल समाप्त हो जायेगा। 

School Lecturer Kaise Bane

Table Of Contents

स्कूल लेक्चरर कौन होता है? (School Lecturer Kaun Hota Hai)

जो व्यक्ति अच्छी शिक्षा प्राप्त करता है और एक प्रमाणित डिग्री हासिल करता है जिसके बाद अगर वह शिक्षा देने योग्य बन पाएगा और फिर व्यक्ति लोगो को शिक्षा देने का कार्य करता है वह एक शिक्षक होता है किंतु उच्चतर कक्षाओं में शिक्षा देने वाला व्यक्ति School Lecturer कहलाता है। 

School Lecturer बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता?

अगर आपने भी सोच लिया है एक School Lecturer बनना तो आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जिसके जरिए ही आप एक School Lecturer बन पाएगा, ये योग्यता निम्नलिखित है –

  • सर्वप्रथम आपको किसी एक विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए आपको एक ऐसे विषय का चयन करना है जो की आपको पसंद है और उस विषय के बारे में अच्छे से पता हो। 
  • अब आपको अपने मुख्य विषय से ही ग्रेजुएशन पूरी करनी है, जिसमे भी आपको अपने मुख्य विषय को अच्छे से पढ़ना है और मुख्य विषय से जुड़े हर सवाल का उत्तर पता करने का प्रयास करे। 
  • जब आप ग्रेजुएशन पूरी करेंगे उसके बाद आपको अपने मुख्य विषय से ही पोस्ट ग्रेजुएशन करनी है और अपने मुख्य विषय को हमेशा बेहतर बनाने का प्रयास करते रहना है। 
  • अब आपको बीएड जैसा कोई शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स पूरा करना है, जो की 2 वर्ष का होगा जिसमे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है और आप अपने मुख्य विषय को और मजबूत बना सकते है इसीलिए आपको अच्छे से पढ़ाई करते रहना है। 
  • आवेदक को प्रतियोगी परीक्षा में पास होना होगा, जिसके बाद ही वह एक School Lecturer बन पाएगा। 
  • आवेदक अगर प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभाग करता है तो उसकी कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। 

स्कूल लेक्चरर बनने के चयन प्रक्रिया? (School Lecturer Kaise Bane)

अगर आपको भी एक School Lecturer बनना है, तो आपको निम्नलिखित कार्य करने होते है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • सर्वप्रथम जब भी किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल को शिक्षा की जरूरत होती है, तब वह विज्ञापन निकलते है, जिसके लिए आपको हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए। 
  • जब आपको नौकरी के बारे में पता चल जाए तब आपको अपनी योग्यता देखनी चाहिए और यह जांचना चाहिए की क्या आप नौकरी के लिए उपयुक्त है या नही। 
  • अब आपको नौकरी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना है। 
  • अब आपको एक परीक्षा देनी होगी, जिसमे आपको लिखित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 
  • जब आप परीक्षा में पास होते है तब आपको साक्षात्कार में पास होना होगा। 
  • इसके बाद कटऑफ की जानकारी आपको दी जाएगी, जिससे आपको पता चल जायेगा की क्या आप नौकरी के लिए पास हुए है या नही। 
  • अगर आप नौकरी के लिए चयनित हो गए है तो आपको Document Verification भी कराना होगा। 
  • अगर आप उपयुक्त दावेदार होंगे तो आपके पास ज्वाइनिंग लेटर आ जायेगा। 

नोट – आपको बता दे की हर नौकरी के लिए अलग अलग योग्यता मांगते है, जिस वजह से आपको नौकरी के लिए मांगी गई योग्यता की जांच सबसे पहले करनी है उसके बाद ही आपको आवेदन करना चाहिए। 

जब आप एक school Lecturer बन जाते है तो आपको कई सारे लाभ होते है जो की निम्नलिखित है –

School Lecturer बनने के फायदे?

  • सबसे अच्छा लाभ है की आपको बच्चो के पास रहने का मौका मिलेगा, जिससे आप बिल्कुल भी परेशान नही होंगे और आपको कार्य करने में भी मजा आएगा। 
  • School Lecturer बनने से समाज में आपकी इज्जत बढ़ेगी और सब आपको एक काबिल व्यक्ति मानने लगेंगे। 
  • School Lecturer बनकर आप आसानी से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। 
  • जितना ज्यादा आप शिक्षा देंगे उतना ही ज्यादा आपका ज्ञान बढ़ता जायेगा। 
  • School Lecturer बनने पर आपको बहुत सी छुट्टियां भी मिलती है जिससे आपको ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ेगा। 

School Lecturer का वेतन? (School Lecturer Ki Sallary)

यह बता पाना थोड़ा सा मुश्किल है, क्योंकि हर राज्य के स्कूल का वेतन अलग अलग होता है लेकिन अगर हम एक अनुमान की बात करे तो 50000 से 100000 तक का वेतन मिलता है, जिसके बाद कुछ अन्य लाभ भी आपको देखने को मिलते है। 

READ ALSO –


Spread the love

Leave a Comment