IAS Kya Hai? – जानिए IAS Exam के बारे में पूरी जानकारियां 2022

Spread the love

दोस्तो , आज मैं आपको बताने जा रहा हु IAS kya hai और इससे जुड़े सभी सवाल जिनको पढ़कर आपके सभी प्रकार के कन्फ्यूजन दूर हो जाएंगे। भारत देश में सबसे ज्यादा सम्मानित नौकरी IAS को माना जाता है ,इसको भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में भी जाना जाता है।

IAS बनने के लिए आपको सबसे कठिन परीक्षा को पास करना पड़ेगा। IAS ऑफिसर बनने के बाद उस पर पूरे जिले की जिम्मेदारी आ जाती है IAS ऑफिसर को सिर्फ और सिर्फ भारत के राष्ट्रपति ही सस्पेंड कर सकते है।

आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे की IAS kya hai, IAS ka full form, IAS kaise bane, IAS ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता, IAS ऑफिसर के कर्तव्य, आदि।

Table Of Contents

IAS की फुल फॉर्म? (IAS full form in hindi)

IAS Kya Hai

IAS का फुल फॉर्म INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE होता है। भारत देश में सबसे पहले 1922 में भारतीय सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया गया था । आज के समय में IAS बनना तो सभी चाहते है पर उसके लिए उन्हें सबसे कठिन परीक्षा UPSC को पास करना पड़ता है।

जिसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दिल्ली में संघीय लोक सेवा आयोग की स्थापना के साथ ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है । UPSC को पास करने के लिए उसमे कई प्रतिभागी भाग लेते है पर कुछ ही लोगो का चयन होता है।

जब कैंडिडेट अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेता है तो उसके दिमाग में यूपीएससी एक बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र रहती है, IAS को पूरे भारत देश में सबसे अच्छी और सबसे सम्मानित नौकरी माना जाता है ।

IAS ऑफिसर कैसे बने? (IAS kaise bane)

IAS ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास करना पड़ेगा UPSC हर साल बहुत सी सेवाओं जैसे – IPS, IRS जैसी परीक्षाओं का आयोजन करता है, उसमे सबसे अच्छी सेवा INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE को ही माना जाता है जिसके लिए कुछ उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाती है।

इस परीक्षा में पास होने के लिए हर साल लगभग 6 लाख से भी अधिक प्रतिभागी इसमें अपना पंजीकरण करते है पूरे साल चलने वाली यह परीक्षा जून महीने से शुरू होकर अप्रैल तक समाप्त होती है अगर कोई कैंडिडेट इस परीक्षा को पास करना चाहते है तो उनको सबसे पहले preliminary mains, mains exam और उसके बाद एक interview को पास करना पड़ता है ।

IAS ऑफिसर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अगर कोई प्रतिभागी UPSC जैसे एग्जाम को पास करना चाहता है और यूपीएससी ( सिविल सेवा परीक्षा) के लिए आवेदन करता है तो आपके पास कम से कम graduation की डिग्री होना अनिवार्य है।

अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नही है तो आप यूपीएससी यानी की सिविल सेवा परीक्षा में प्रतिभाग नही कर सकते है।

इसमें आपके पास आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री में कितने भी प्रतिशत हो वो मायने नही रखता बस आपको ग्रेजुएशन में पास होना चाहिए अगर आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते है। अगर आप फाइनल ईयर में भी हैं तो आप UPSC ( सिविल सेवा परीक्षा ) के लिए आवेदन कर सकते है ।

IAS ऑफिसर बनने के लिए AGE LIMIT क्या होनी चाहिए?

IAS की परीक्षा देने के लिए आपके पास स्नातक होना अनिवार्य है स्नातक में आपके पास किसी भी प्रकार के विषय हो उससे किसी भी प्रकार का कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि यूपीएससी ऐसी किसी भी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखता है।

सामांन्य वर्ग के छात्रों के लिए आपकी आयु 21 से 32 वर्ष होनी चाहिए जो व्यक्ति सामान्य वर्ग की श्रेणी में आते है, वह केवल 6 बार ही यह परीक्षा दे सकते है या इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते है।

अनुसूचित जाति के लिए आपकी आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस श्रेणी में आने वाले व्यक्तियों के पास एक बहुत सुनहरा अवसर होता है की वह UPSC ( सिविल सेवा परीक्षा ) में कई बार प्रतिभाग कर सकते है यानी की यूपीएससी ने इस वर्ग के लोगों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सीमा निर्धारित नही की है ।

IAS ऑफिसर के कर्तव्य?

  • देश में हो रहे मामलों के लिए उचित कानून व्यवस्था बनाए रखना
  • लोगो की भलाई के लिए नई नीतियां बनाना
  • उचित तरीके से निधियों का प्रबंधन करना
  • सार्वजनिक क्षेत्रों में हो रही समस्याओं के लिए नए नियमों को बनाना

IAS अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

जब कोई व्यक्ति यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है और IAS अधिकारी बन जाता है तो उसका प्रति माह वेतन 56100 रूपय से शुरू होता है। इन सभी चीजों के अलावा सरकार एक IAS अधिकारी को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी देती है।

एक सर्वे से यह भी पता चला है की एक आईएएस अधिकारी का वेतन 1 लाख से भी अधिक होता है और अगर वह अधिकारी एक कैबिनेट सचिव बन जाता है तो उसका वेतन 250000 रुपए तक जा सकता है ।

IAS बनने के लिए आवेदन कैसे करे? (IAS in hindi)

अगर आपको एक आईएएस अधिकारी बनना है और इस सम्मानित नौकरी को हासिल करना है तो आपको इन चरणों को जानना पड़ेगा –

  • सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • वहां पर apply का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • अब उसके बाद online application for various examination पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • वहां पर सिविल सर्विस examination को चुने।
  • आईएएस एग्जाम के लिए registration करे उसमे जो आपकी detail मांगी जाए उसको भर दें।
  • एप्लीकेशन फीस को भर दें।
  • अपनी फोटो , सिग्नेचर , आइडेंटी कार्ड को अपलोड कर दें।
  • declaration को चेक करके ही कन्फर्म करे।
  • डिटेल चेक करने के बाद ही सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपका आईएएस एग्जाम के लिए registration हो गया है अब आप इसका प्रिंट आउट निकालकर अपनी फाइल में लगा लें।

FAQs: IAS Kya Hai

Q: IAS का एग्जाम कौन लेता है ?

Ans: आईएएस की परीक्षा यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन लेता है इसको शॉर्ट फॉर्म में यूपीएससी भी कहा जाता है ।

Q: आईएएस का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है ?

Ans: आईएएस को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहते है ।

Q: आईएएस का वेतन कितना होता है ?

Ans: एक आईएएस अधिकारी का वेतन 1 लाख रूपये महीने तक हो सकता है ।

Q: IAS OFFICER बनने के लिए किस परीक्षा को पास करना होगा ?

Ans: UPSC

Q: IAS की शुरुवात कब से हुई ?

Ans: 1922 से आईएएस की शुरुवात हुई।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment