BPSC Kya Hai? – जानिए BPSC Exam के बारे में पूरी जानकरी 2022

Spread the love

दोस्तों, कई सारे लोगों का सपना होता है, कि वह एक अच्छी नौकरी करें और फिर जहां पर एक अच्छी नौकरी की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों का सपना है कि वह एक सरकारी नौकरी को हासिल करें। आज के पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा BPSC kya hai और इसकी तैयारी करें।

जहां पर हम सरकारी नौकरी की बात करते हैं तो आपको भी पता होगा की आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो चुका है। 

लेकिन अगर कोई व्यक्ति मन लगाकर किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करता है, तो वह आसानी से उस सरकारी नौकरी को हासिल कर सकता है और फिर जहां पर बात आती है, बीपीएससी की तब भी अगर कोई छात्र मन लगाकर और गंभीरता से इसकी तैयारी करता है तब BPSC पास करना उसके लिए बहुत आसान हो जाएगा।

अगर आप भी सोच रहे हैं और आप का भी सपना है कि आप बीपीएससी पास करना तो आपके मन में BPSC से जुड़े बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे, इसीलिए आज मैं आपको अपने लेख में BPSC kya hai और बीपीएससी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ सांझा करूंगा। 

Table Of Contents

BPSC full form in hindi?

सबसे पहले मैं आपको बता दूं की BPSC की फुल फॉर्म ‘Bihar Public Service Commission‘ है, और अगर हम हिंदी में कहे तो इसको ‘बिहार लोक सेवा आयोग‘ कहा जाता है। 

BPSC meaning in hindi?

अगर आपको नही पता है की BPSC Meaning In Hindi क्या होता है तो सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं की BPSC का मतलब ‘बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन‘ होता है, अगर हम इसको साधारण भाषा में कहे तो BPSC का मतलब बिहार लोक सेवा आयोग होता है।

BPSC Kya Hai?

BPSC Kya Hai

ऊपर मैंने आपको बीपीएससी फुल फॉर्म बता ही दी है, और अगर हम बात करें बीपीएससी क्या है तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बीपीएससी एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा है जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के मुख्य प्रशासनिक पदों का चयन करना है। 

BPSC के लिए योग्यता? (BPSC ke liye qualification)

अगर आप भी बीपीएससी परीक्षा देने वाले हैं या फिर BPSC परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए कुछ जरूरी पात्रताये हैं, जिन पात्रता को पूरा करने वाला आवेदक ही इस परीक्षा को दे सकता है, यह पात्रता निम्नलिखित हैं – 

1: BPSC के लिए आयु सीमा 

अगर आप BPSC की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपको बता दूं कि इसके लिए आपकी कम से कम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि अगर आप एक महिला या ओबीसी है तो आपके लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और आहर आप एससी या एसटी में आते है तो आपके लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष है। 

2: शैक्षणिक योग्यता

कई सारे छात्रों का यह प्रश्न होता है, कि बीपीएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है तो उनको मैं बता देना चाहता हूं कि अगर आप किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं, तब आप बीपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, हालांकि अगर आप ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर में हैं, तब भी आप बीपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

3: शारीरिक योग्यता 

अब बात आती है कि बीपीएससी के लिए शारीरिक योग्यता क्या है ? तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए निम्नलिखित योग्यताएं है और अगर आप बिहार पुलिस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते है, तब ही आपके लिए निम्नलिखित शारीरिक योग्यताएं है – 

  • अगर आप सामान्य या ओबीसी वर्ग और आप पुरुष है, तब आपकी हाइट 5 फिट 5 इंच और छाती 32 इंच होनी चाहिए।
  • अगर आप सामान्य वर्ग या ओबीसी वर्ग की महिला है तब आपकी हाइट 5 फिट 2 इंच होनी चाहिए।
  • अगर आप एससी या एसटी वर्ग से आते है तब आपकी हाइट 5 फिट 3 इंच और छाती 31 इंच होनी चाहिए। 

BPSC EXAM PATTERN? 

अगर आप भी बीपीएससी परीक्षा देना चाहते हैं या फिर बीपीएससी परीक्षा देना देने वाले हैं तब आपको बीपीएससी एग्जाम पैटर्न के बारे में जरूर पता होना चाहिए, अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि इसके 3 चरण होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं – 

1: प्रारंभिक परीक्षा 

सबसे पहले आवेदक को प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी जिसमें मुख्य रुप से आवेदक से सामान्य ज्ञान, गणित, तर्कशक्ति आदि विषयों से जुड़े वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 150  नंबर के होंगे। 

2: मुख्य परीक्षा

आपको बता दें कि जब आप प्रारंभिक परीक्षा में सफलतापूर्वक पास हो जाएंगे तब ही आप मुख्य परीक्षा दे सकेंगे और मुख्य परीक्षा में आवेदक से निबंध शैली के रूप के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

3: साक्षात्कार

जब आवेदक प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेता है, उसके बाद आवेदक को साक्षात्कार देना पड़ता है, जिसमें आवेदक से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं और इन प्रश्नों के लिए कुल 120 नंबर निर्धारित हैं। 

नोट – सबसे जरूरी बात की कई सारे छात्र ऐसे हैं, जिनको लगता है कि सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा देने से ही आप बीपीएससी के एक अधिकारी बन जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है !

जब आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों पास कर लेते हैं तो इसके अंत में आपको साक्षात्कार भी देना होता है, जिसके बाद ही आप अधिकारी बन पाएंगे। 

BPSC में कितनी बार परीक्षा दे सकते है? 

कई सारे छात्रों के मन में यह सवाल आता है, कि बीपीएससी में हम कितनी बार परीक्षा दे सकते हैं, तो उनको मैं बता दूं कि आप बी पी एस सी की परीक्षा तब तक दे सकते हैं जब तक आप इसकी सही आयु सीमा में है। 

BPSC की तैयारी कैसे करें? (BPSC Ki taiyari kaise kare)

अगर आप भी यूपीएससी की परीक्षा देना चाहते हैं और एक सफल अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको गंभीर होना पड़ेगा, उसके बाद आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा, जिससे आप अपनी BPSC परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें, यह जरूरी बातें निम्नलिखित हैं – 

  • सर्वप्रथम अगर आप पहली बार BPSC की परीक्षा देने वाले है, तो आपको कोचिंग अवश्य करनी चाहिए जिससे आपको BPSC की संपूर्ण जानकारी मिल सके और आगे अगर आप सेल्फ स्टडी करना चाहते है तो कर सके।
  • आप जब भी BPSC के लिए अपने विषयों का चयन करें तो अपने मन पसन्द या आपको जो विषय पढ़ना पसंद हो उन ही विषयों का चयन करें।
  • सबसे जरूरी बात है की आपको पढ़ाई के साथ में खुद को अपडेटेड रखना है यानी की देश और दुनिया में क्या हो रहा है इन सबकी जानकारी न्यूजपेपर और इंटरनेट के माध्यम से लेनी चाहिए।
  • आपको पिछले कुछ वर्षों के BPSC परीक्षा के प्रश्नपत्रों को हल करना चाहिए जिससे आपको इसके प्रश्नपत्र के बारे में पता चल सके और आपको पता चल सके कि आपको किस तरीके की पढ़ाई करनी चाहिए।

FAQs: BPSC Kya Hai

Q: BPSC का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है?

Ans: BPSC का फुल फॉर्म ‘बिहार लोक सेवा आयोग‘ हिंदी में होता है।

Q: BPSC की परीक्षा एक साल में कितनी बार आयोजित होती है?

Ans: यह परीक्षा एक साल में केवल एक बार ही आयोजित होती है।

Q: BPSC की परीक्षा कितने स्टेज में होती है?

Ans: यह परीक्षा 3 स्टेज में ली जाती है जिनमे प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल होती है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment