Army Officer Kaise Bane? – आर्मी ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी 2022

Spread the love

दोस्तों, बचपन से ही हमको बहुत से वीर महापुरुषों के बारे में बताया जाता है और बहुत सी वीरता भरी कहानियां भी सुनाई जाती हैं, जिसमें कई सारे लोगों का जिक्र होता है और फिर कई सारे ऐसे महापुरुष हैं जिन्होंने भारत माता के लिए अपनी जान की परवाह तक नही की। 

इन महापुरुषों की संख्या एक या दो नहीं बल्कि बहुत सारी है और बहुत सारे ऐसे महापुरुष हैं जिन्होंने हमारे भारत को आजाद कराया और भारत को एक स्वतंत्र देश बनाया और आज भी कई सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो कि भारत मां के लिए बहुत से योगदान कर रहे हैं जिससे कि हमारा भारत देश और भारत मां की शान हमेशा बनी रहे।

लेकिन जब एक आर्मी ऑफिसर की बात आती है तो एक आर्मी ऑफिसर अपनी जान की परवाह बिल्कुल भी नहीं करता और सरहद पर दुश्मनों से लड़ते वक्त सिर्फ और सिर्फ अपनी भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान तक गंवा देता है और भारत माता को अपने परिवार से पहले मानता है। 

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपका भी सपना आर्मी ऑफिसर बनने का है तो जरूर आप भी सोच रहे होंगे कि आर्मी ऑफिसर कैसे बने तो आज हम आपको अपने लेख की सहायता से इससे जुड़ी हर एक जानकारी देंगे जिससे आप भी एक आर्मी ऑफिसर बन पाएंगे। 

Table Of Contents

आर्मी ऑफिसर किसे कहते हैं? (Army Officer Kise Kahte Hai)

Army शब्द का जन्म लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है, यह एक ऐसी संगठन होता है जो की अपने देश की सेवा और सुरक्षा करती है और आपको जानकर हैरानी होगी की इस संगठन की शुरुवात भारत से ही हुई है। इसके बाद से अन्य देशों ने भी अपना संगठन बनाना शुरू किया और वर्तमान में सबसे अधिक सैन्य बल चीन के पास और उसके बाद भारत के पास है। 

आर्मी ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता?

अगर आपका भी सपना है एक Army Officer बनना तो आपके पास कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, जैसे की आवेदक के हाई स्कूल में अच्छे अंक होने चाहिए और इसके बाद बारहवीं में उसके 50% अंक से अधिक होने चाहिए, जिसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे। 

आर्मी ऑफिसर के लिए पात्रता?

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • आवेदक 12th में 50% अंक अर्जित किया होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार की कम से कम आयु 16.5 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक की अधिकतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक की हाइट 170cm होनी चाहिए।
  • आवेदक की छाती 77cm होनी चाहिए। 
  • आवेदक का वजन उसकी आयु और हाइट के अनुपात में होना चाहिए।
  • आवेदक पूरी तरीके से स्वस्थ्य होना चाहिए।
  • आवेदक को बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी बीमारी भी नहीं होनी चाहिए।
  • आंखों की रोशनी 6/6 की होनी चाहिए। 

आर्मी ऑफिसर कैस बने? (Army Officer Kaise Bane)

Army Officer Kaise Bane

अगर आप भी ऊपर बताई गई योग्यता के लिए उपयुक्त है तब आप भी Army Officer बन सकते है, किंतु सबसे पहले आपको आपकी शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी और उसके बाद सबसे जरूरी कार्य यह है की आपको जागरूक रहना है और हमेशा यह पता करते रहना है की Army Officer Bharti आई है या नही। 

जब भी Army Officer ku bharti आए तो आपको उसमे आवेदन करना है, और फिर अपना आवेदन का फॉर्म और अपने सभी दस्तावेजों को पूरा करने के पश्चात आपको Army Officer की जितनी भी परीक्षा होगी, उसके लिए तैयारी करनी है और जब आप परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने उसके बाद आपको मेडिकल में भी पास होना पड़ेगा तब ही आप एक Army Officer बन पायेंगे। 

आर्मी ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया?

अगर आपने Army Officer के लिए आवेदन कर दिया है और आप भी Army Officer बनने के योग्य है तब आपको निम्नलिखित परीक्षाओं को पास करना होगा –

1: लिखित परीक्षा 

जब आप Army Officer के लिए आवेदन करते है, तो सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमे आपको मैथ और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमे आपको 100 प्रश्न मिलते है जो की 100 अंकों के होते हैं और यह सारे प्रश्न बहुविकल्पीय होते है।

2: शारीरिक परीक्षा 

जब आप लिखित परीक्षा को पास करते है उसके बाद ही आप शारीरिक परीक्षा के लिए योग्य होंगे और इस परीक्षा में लंबी कूद, ऊंची कूद और दौड़ जैसी फिजिकल एक्टिविटी करनी होगी, और 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनिट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी। 

3: मेडिकल टेस्ट

जब आप शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण होते है उसके बाद ही आप मेडिकल टेस्ट दे पाएंगे और इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा भी कहा जाता है क्योंकि इसमें आवेदक का शारीरिक तापमान, आंख और कान की जांच के साथ साथ अन्य कई प्रकार की जांच की जाती है। 

4: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

जब आप सारी परीक्षाओं को उत्तीर्ण हो जाते है, तब आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा जिसमे आपको 10th, 12th की मार्कशीट, सर्टिफिकेट, स्थानीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि वेरिफाई करना होगा। 

अगर आपके डॉक्यूमेंट सही है तो आप भी Army Officer बन जायेंगे। 

आर्मी ऑफिसर सैलरी? (Army officer ka salary kitna hai)

यह बताना थोड़ा सा मुश्किल होगा क्योंकि आप किस पद पर कार्य कर रहे है उस पर आपकी सैलरी निर्भर करती है किंतु अगर हम लगभग वेतन की बात करे तो आपका वेतन लगभग 50000 से 1.5 लाख के बीच में रहेगा। 

और सबसे खास बात की जैसे जैसे आप अनुभवी होते जायेंगे वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आपका पद भी बढ़ेगा और साथ में आपको कई सारे लाभ भी मिलते है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment