Animal Doctor Kaise Bane 2023 – पशु के डॉक्टर कैसे बने?

Spread the love

दोस्तों, आज के इस समय में हर कोई एक अच्छे भविष्य की तलाश में है और खासकर लगभग हर एक छात्र अपने जीवन को सफल बनाने के लिए किसी न किसी नौकरी की तलाश में लगे रहते है जिसके लिए वह अलग अलग तरह के कोर्स भी करते है जिससे की उनको भी एक अच्छी नौकरी मिल सके, लेकिन आज के समय में अच्छी नौकरी पाकर सफल बनना बहुत मुश्किल हो चुका है। 

आज के समय में बहुत से लोग है जो की अपने घर में ही पालतू जानवरों को पालते है और फिर जानवर बहुत अच्छे भी होते है, जिस वजह से दिन व दिन लोग पालतू जानवरों को पालने का शौक रख रहे है, और अगर आपको भी जानवर बहुत पसंद है और आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश में है तो आप भी एक अच्छी नौकरी पा सकते है। 

यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है और आपको भी अपने जीवन को सफल बनाना है तो आपके लिए Animal Doctor बनना एक अच्छा उपाय हो सकता है क्योंकि इस समय में और आने वाले समय में पालतू जानवर लगभग हर घर में मौजूद है जिस वजह से बहुत से लोग को एक Animal Doctor की जरूरत पड़ती है। 

अब आप मेरी बात को तो समझ गए होंगे लेकिन अब यह सोच रहे होंगे की आखिर Animal Doctor Kaise Bane तो आज हम आपको अपने लेख में इससे जुड़ी हर एक जानकारी देंगे, जिससे की आप भी एक Animal Doctor बनकर एक अच्छी नौकरी पा सकते है और अपने भविष्य को अच्छा बना सकते है। 

Table Of Contents

Animal Doctor Kaun Hota Hai?

आपने डॉक्टर के बारे में तो जरूर सुना होगा और आपने डॉक्टर की सहायता से अपनी कई बीमारियों का इलाज भी कराया होगा तो इसी प्रकार से अगर किसी जानवर को किसी प्रकार की बीमारी हो जाती है तो उस बीमारी की जांच करके उसको ठीक करने का काम Animal Doctor का होता है और जो भी डॉक्टर जानवरों की बीमारियों को ठीक करता है और उसके पास पशु विज्ञान की जानकारी है तो हम उसको ही animal Doctor कहेंगे। 

Animal Doctor Kaise Bane?

Animal Doctor Kaise Bane

आप यह तो समझ गए होंगे की Animal Doctor Kya Hota Hai लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की Animal Doctor Kaise Bane तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए छात्र को पशु विज्ञान से जुड़ी पढ़ाई करनी होगी, जिसके बाद ही वह एक पशु चिकित्सक बन सकता है इसके साथ में एक Animal Doctor बनने के लिए कई सारे अन्य कार्य करने होते है, जिसके बाद ही कोई छात्र एक पशु चिकित्सक बन पाता है। 

Animal Doctor के कार्य?

आप Animal Doctor Kaise Bane यह तो समझ गए होंगे लेकिन अब आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की animal Doctor के कार्य क्या होते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की एनिमल डॉक्टर के सभी कार्य पशुओं से जुड़े होते है और पशुओं से संबंधित निम्नलिखित कार्य पशु चिकित्सक करता है – 

  • पशुओं की बीमारियों की जांच करता है। 
  • पशुओं को सही बीमारी की सही दवाई देने का कार्य करता है।
  • पशुओं की इम्यूनिटी अच्छी करने के लिए पशु के मालिक को कई प्रकार की सलाह देता है। 
  • पशुओं के घावों को ठीक करने का कार्य करता है।
  • पशुओं को इच्छा मृत्यु और आपातकालीन देखभाल जैसे कार्य करता है। 

Animal Doctor के प्रकार?

आप यह तो समझ गए होंगे की एक animal Doctor kaise bane लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी की एक एनिमल डॉक्टर के कई प्रकार होते है जो की निम्नलिखित हैं – 

1: पालतू जानवर के पशु चिकित्सक

इस तरह के पशु चिकित्सक सिर्फ पालतू जानवरों की देखभाल और पालतू जानवरों की चिकित्सा करते है, जैसे की कुत्ता, बिल्ली, पक्षियों की बीमारी को ठीक करना और इससे संबंधित अन्य चिकित्सा के कार्य करना। 

2: कैटल एनिमल के पशु चिकित्सक

इस तरह के पशु चिकित्सक भेड़, बकरी जैसे जानवरों की देखभाल और चिकित्सा का कार्य करते है, जिनके अंतर्गत इस तरह के पशु चिकित्सक कैटल एनिमल को सही भोजन खिलाने की सलाह के साथ साथ, कैटल एनिमल को चिकित्सा करने का कार्य करते है। 

3: फ़ूड सिक्योरिटी और इंस्पेक्शन पशु चिकित्सक

इस तरह के पशु चिकित्सक एक विशेष प्रकार के चिकित्सक होते है जिनका मुख्य कार्य मानव और जानवरों के बीच में संचालित होने वाली पशु रोगों का पता लगाकर उनका शोध करते है। 

4: घोड़े के पशु चिकित्सक

इस तरह के पशु चिकित्सक का मुख्य कार्य सिर्फ घोड़े की चिकित्सा करना जिसके अंतर्गत चिकित्सक घोड़े को सही भोजन और इम्यूनिटी कैसे देनी है जैसे सलाह घोड़े के मालिक को देता है साथ में घोड़े इलाज का भी कार्य करता है। 

Animal Doctor Kaise Bane?

आपको मैं बता दूं की अगर आप भी एक एनिमल डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको कुछ चरणों को पूरा करना होगा जिसके बाद आप भी एक एनिमल डॉक्टर बनकर अपने भविष्य को सफल बना सकते है, ये चरण निम्नलिखित हैं – 

  • अगर आपको किसी पशु विज्ञान के कॉलेज में प्रवेश चाहिए तो इसके लिए आपको All India Pre Veterinary Test (AIPVT) परीक्षा पास करनी होगी। 
  • आपको एक पशु चिकित्सक बनने के लिए Bachelor of Veterinary Science (BV Sc) की डिग्री हासिल करनी होगी। 
  • एक सफल और प्रमाणित पशु चिकित्सक बनने के लिए आपको पशु विज्ञान में MD या कोई अन्य स्पेशलाइजेशन जरूर करना होगा। 
  • आप टीचिंग सर्विस क्लीनिकल काम्प्लेक्स (TSCC) की ट्रेनिंग करके आसानी से एक पशु चिकित्सक की नौकरी पा सकते है।

Read Also –


Spread the love

Leave a Comment